जिलाधिकारी ने सौन्दर्यीकरण के संबंध में बैठक की

0
72

ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर मंडल श्री अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी श्री विशाख जी० की उपस्थिति में केडीए के सभागार में जाजमऊ प्रवेश द्वार के सौन्दर्यीकरण के संबंध में शहर के टेनरी इकाइयों के प्रतिनिधियों, औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों/प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों एवं स्टेक होल्डर्स के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में बैठक की गयी। उक्त बैठक में जाजमऊ प्रवेश द्वार एवं शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों के सौन्दर्यीकरण के संबंध में स्टेक होल्डर्स के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया एवं सुझाव प्राप्त किये गये।
बैठक में जाजमऊ प्रवेश द्वार के सौन्दर्यीकरण किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• जाजमऊ पुल से विश्वकर्मा द्वार होते हुये जाजमऊ थाना होते हुये कैण्ट को जाने वाले दोनों तरफ मार्गों का चौड़ीकरण, फुटपाथ एवं डिवाइडर निर्माण, हार्टीकल्चर, लाईटिंग, फसाड पेन्टिग आदि का कार्य कराते हुये जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा, जिससे कि मुख्य मार्गों पर एकरूपता बनी रहे।
• डेमो के रूप में जाजमऊ क्षेत्र में कराई गई फ़साड पेंटिंग उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रदर्शित की गई। फसाड पेंटिंग को और अधिक आकर्षक कराने का सुझाव उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया।
• मण्डलायुक्त ने परियोजना निदेशक, एनएचआई को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उक्त पैच में डिवाइडर पर सुव्यवस्थित रूप से वृक्षारोपण कराते हुए सौंदर्यकरण करना सुनिश्चित करें, जिसमें सड़क का सिविल वर्क, स्ट्रीट लाइट एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सुरक्षा मानकों के अनुरूप साइन बोर्ड, डिवाइडर इत्यादि कार्य कराया जाए ।
• मण्डलायुक्त द्वारा नगर निगम, के०डी०ए०, एन०एच०ए०आई० आदि अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा कराए जाने वाले कार्य जैसे फुटपाथ निर्माण, सड़क चौड़ीकरण आदि का कार्य कराने से पूर्व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
• मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फुटपाथ निर्माण कराने से पहले सभी विभाग आपसी सामंजस स्थापित करते हुए यूटिलिटी डक्ट का निर्माण कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की केबिल आदि डालने हेतु रोड कटिंग न करनी पड़े।
• प्रवेश द्वार पर बस-वे, नो-वेंडिंग जोन इत्यादि बनाये जाने के निर्देश दिये गये एवं मुख्य मार्गों तथा ब्रिज पर शहर के संस्कृति एवं इतिहास से परिचय कराते हुये, कानपुर का मानचित्र, दर्शनीय स्थल इत्यादि की पेन्टिग कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
• जिलाधिकारी द्वारा शहर में उक्त कार्य हेतु प्रदेश के विभिन्न महानगरों में प्रचलित बेस्ट प्रैक्टिसेस का अध्ययन कर उसके अनुरूप शहर को विकसित एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
• जिलाधिकारी द्वारा मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण के साथ-साथ सड़क के किनारे लगे हुये पेड़ों को संरक्षित/सुनिश्चित करते हुये फुटपाथ को विकसित करना, अनावश्यक होर्डिंग बैनर को हटाये जाने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति केबिलों के साथ-साथ इंटरनेट एवं केबल के तारों को सुव्यवस्थित/भूमिगत कराते हुए जन सहभागिता के माध्यम से आपसी सामंजस्य स्थापित कर मुख्य मार्गों को एक रंग में फसाड को विकसित करना, एक फांट में साइनेज बोर्ड तथा समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों, घरों की दीवारों पर एक रूपता फसाड पेन्टिग कराये जाने के निर्देश दिये गये।
• प्रशासन स्तर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम श्री राजेश कुमार, नगर निगम से जोनल अधिकारी श्री अनिरूद्ध तथा कानपुर विकास प्राधिकरण से सहायक अभियन्ता श्री अमनदीप तिवारी को नामित करते हुये स्थानीय दुकानदारों/प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये उक्त कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• उक्त बैठक में उपस्थित स्टेक होल्डर्स के द्वारा जाजमऊ क्षेत्र में सैण्ड स्टोन कलर कराये जाने पर सर्वसम्मति व्यक्त की गयी। उक्त कलर की पेन्टिग एवं ग्लोसाइन बोर्ड अगले दो दिवसों में मॉडल के रूप में बनाकर स्थानीय दुकानदार/उद्यमी /निवासियों को उपलब्ध कराया जाए।
• जिलाधिकारी द्वारा समस्त केबल ऑपरेटर , इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ बैठक करते हुये कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जाजमाऊ मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित तरीके से केवल डाले गए है, को सर्वे करते हुए स्वयं ही अंडरग्राउंड या मुख्य मार्ग से हटाकर पीछे करना सुनिश्चित करें ।
उक्त बैठक में के0डी0ए0, कानपुर नगर निगम, केस्को, पी0डब्लू0डी0, एन0एच0ए0आई0, तथा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here