पत्रकार एकता परिषद अहमदाबाद टीम ने नए पुलिस आयुक्त जीएस मालिक से की मुलाकात

0
116

ब्यूरो रिपोर्ट
अहमदाबाद: गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह मलिक (GS Malik) अहमदाबाद के नए पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाला है। इस मौके पर पत्रकार एकता परिषद प्रमुख हसमुख भाई पटेल उप प्रमुख विष्णु भाई प्रजापति मंत्री भूमित पांचाल जगदीश भाई कमलेश भाई गौतम बारोट केयूर ठक्कर रवि मेघवाल इमरान साजिद सन्नी भाई मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। राज्य सरकार ने पिछले दिनों 70 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। इसमें जीएस मलिक को अहमदाबाद का पुलिस आयुक्त बनाया गया था। 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी सीआईएसएफ के एडीजी (नार्थ) के तौर पर तैनात थे। इससे पहले मलिक गुजरात बीएसएफ के आईजी थे। हरियाणा के जींद जिले से ताल्लुक रखने वाले जीएस मलिक राज्य और केंद्र में सेवाएं दे चुके हैं। लंबे समय बाद उनकी वापसी मेन पुलिसिंग में हुई है। गुजरात में जीएस मलिक अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर, नर्मदा समेत कई जिलों में बतौर पुलिस अफसर काम कर चुके हैं। मलिक ने अपने करियर की शुरुआत कच्छ जिले में बतौर एएसपी की थी। जी एस मलिक ने भरूच में एसपी रहते हुए तत्कालीन आदिवासी नेता और उस वक्त के विधायक छोटू वसावा के खिलाफ कई मामले दर्ज किए थे। इतना ही नहीं उन्होंने आदिवासी नेता और विधायक को अरेस्ट भी किया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here