रिपोर्टर प्रशांत पंचाल अमित पटेल
गुजरात अहमदाबाद। विदेश से आए जी-20 के मेहमान इस समय जहां गुजरात की झलक का आनंद ले रहे हैं, वहीं उन्हें विश्व मंच पर हमारी संस्कृति को भी देखने का मौका मिला। 30वां अंतर्राष्ट्रीय बाल महोत्सव पोलैंड में आयोजित किया गया। यह गर्व की बात है कि स्लोवाकिया, चेक गणराज्य, अमेरिका, रूस, फिनलैंड, तुर्की और पोलैंड जैसे 12 देशों के विभिन्न राज्यों के 7 से 8 नृत्य समूहों ने भाग लिया था। जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
यह फेस्टिवल पिछले 22 से 29 जुलाई को पोलैंड के नोवी सोक्ज़ में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम पोलिश सरकार और स्थानीय नगर पालिका द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न देशों की परेड, नृत्य कार्यक्रम और समापन समारोह का प्रसारण देश के राष्ट्रीय चैनल पर किया गया।
डायनेमिस चिल्ड्रेन्स एकेडमी के निदेशक तीर्थराज त्रिवेदी ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 12 वर्षों से इस संस्था की सदस्य है। इस उत्सव में बच्चों ने डांस के साथ-साथ पारंपरिक खेल भी खेले. मैं पिछले 22 वर्षों से डायनेमिस चिल्ड्रेन्स एकेडमी चला रहा हूं। जहां 4 से 14 साल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां सिखाई जाती हैं। मुझे ख़ुशी है कि गुजराती संस्कृति की झलक एक बार फिर विश्व मंच पर प्रस्तुत हुई। मुझे खुशी है कि मैं पिछले 12 वर्षों से इस संगठन के साथ जुड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी पारंपरिक गुजराती संस्कृति को विदेशों में प्रस्तुत करने का काम कर रहा हूं। कई लोगों को हमारी संस्कृति भी पसंद है. इससे पहले भी संस्थान के बच्चे लंदन, कनाडा, स्पेन, फ्रांस, तुर्की, नीदरलैंड जैसे देशों में हमारी गुजराती संस्कृति का प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस फेस्टिवल में एकेडमी के बच्चों ने 5 मिनट, 10 मिनट, 15 मिनट और 30 मिनट तक डांस किया. उद्घाटन समारोह में 5 मिनट और समापन समारोह में 15 मिनट का प्रदर्शन हुआ. वहीं नेशनल डे पर 30 बच्चों ने 30 मिनट तक परफॉर्म किया.
ओवरऑल प्रदर्शन पोशाक श्रेणी में प्रथम, व्यवहार श्रेणी में प्रथम और प्रदर्शन में द्वितीय स्थान पर रहा। वहां सभी बच्चों को एक नई संस्कृति देखने को मिली. नए बच्चों के साथ नए खेल भी देखने को मिले। सभी बच्चों ने एक-दूसरे की संस्कृति को साझा किया और खूब मौज-मस्ती की।
अंतर्राष्ट्रीय बाल महोत्सव दुनिया भर से अंतर्राष्ट्रीय लोक मेला महोत्सव परिषद (सीआईओएफएफ) के सभी सदस्यों के लिए खुला है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न देशों की संस्कृति को एक मंच पर लाकर विश्व को वहां की संस्कृति से अवगत कराना है। CIOFF एक बहुत पुराना और यूनेस्को से संबद्ध संगठन है और इसका सरकार के साथ मैत्री समझौता भी है।