ब्यूरो रिपोर्ट
गुजरात भरूच ।मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल की उपस्थिति में भरूच जिले के सैखा एवं दहेज जीआईडीसी में रसायन क्षेत्र में कुल ₹1401 करोड़ के निवेश के साथ उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार एवं विभिन्न 4 उद्योगपतियों के बीच एमओयू संपन्न हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले उद्योगपतियों ने उद्योगों की आसान शुरुआत के लिए राज्य सरकार के सक्रिय प्रशासन की भी प्रशंसा की और कहा कि गुजरात में उद्योग स्थापित करने के लिए सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा है।
#गुजरातजानकारी #गुजरात #भूपेंद्रपटेल
सीएमओ गुजरात बलवंतसिंह राजपूत हर्ष संघवी