रिपोर्टर अमित पटेल
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विशेष किराए पर समान संरचना, समय और पथ पर बढ़ाए हैं। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 09520/09519 ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल (8-8 फेरे)
1) ट्रेन संख्या 09520 ओखा-मदुरै स्पेशल, जिसे पहले 31 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब बढ़ाकर 25 सितम्बर, 2023 तक कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान यह ट्रेन ओखा से प्रति सोमवार को 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.45 बजे मदुरै पहुंचेगी।
2) ट्रेन संख्या 09519 मदुरै-ओखा स्पेशल, जिसे पहले 4 अगस्त, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब बढ़ाकर 29 सितम्बर, 2023 तक कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान यह ट्रेन मदुरै से प्रति शुक्रवार को 01.15 बजे रवाना होगी और रविवार को 10.20 बजे ओखा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09520 की बुकिंग 2 अगस्त, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।