सड़क सुरक्षा पखवाडा का हुआ समापन- अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर किया गया सम्मानित

0
79

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देशत सडक सुरक्षा जागरूकता पखवाडा के अर्न्तगत आरटीओ कार्यालय के स्मार्ट कार्ड भवन में सडक सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री विजया मिश्रा को आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
17 जुलाई, 2023 से 31 जुलाई , 2023 तक चलने वाले सडक सुरक्षा पखवाडे का सोमवार को आरटीओ कार्यालय में समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय अम्बुज ने प्रारम्भ किया। इस दौरान आरटीओ राजेश सिंह ने सडक सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए नियमो और दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए उपस्थित लोगो को एक गीत “चिट्ठी न कोई संदेश, जाने कौन सा है वह देश जहां तुम चले गए” के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर सडक सुरक्षा जागरूकता पखवाडा पूरे प्रदेश भर में संचालित किया गया जिसमें कई विद्यालयो और वाहन डीलरो के यहां पर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और उन्हें सडक सुरक्षा के बारेे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा विजया मिश्रा ने सडक सुरक्षा को लेकर लोगो को जागयक् किया और आरटीओ विभाग के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने सडक जागरूकता अभियान को पुरजोर से संचालित किया और लोगो को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अभिभावको से अपील की, कि वह अपने छोटे बच्चो को वाहन चलाने की अनुमति बिल्कुल न दे क्यों कि जब तक वह पूर्ण रूप से बालिग और समझदार न हो उन्हें वाहन उनके हाथो में न दिया जाए तो ही सही होगा क्यों कि आज तक के बच्चे वाहन को काफी तेज रफ्तार में चलाते है, जिससे सड़क दुर्घटना होनी की प्रबल संभावना रहती है। इस लिए सरकार की तरफ से भी लोगो से यही अपील है कि वह सडक सुरक्षा नियमो का पालन करे और सुरक्षित रहे। वहीं समाजसेवी श्रीकृष्ण दीक्षित ने सडक सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम समापन के उपरान्त अघिकारियों ने सभी उपस्थित लोगो को सडक सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि रेडक्रास के सदस्य आर.के. सप्पड, समाजसेवी श्रीकृष्ण दीक्षित, एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा, पीटीओ डी.के, सिंह, आरआई प्रथम अजीत सिंह, आरआई द्वितीय अकांक्षा सिंह, डीजी कालेज की प्राचार्या ममता सिंह,अनिल गौतम, प्रधान सहायक श्याम करन यादव, राम प्रवेश शर्मा, कमलेश बाजपेई समेत आरटीओ विभाग का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here