अमौली कस्बे में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0
74

संदीप प्रजापति

अमौली/फतेहपुर । अमौली विकासखंड के मां अम्बे ट्रेडर्स किसान समृद्धि केंद्र में देश में चल रही किसानों के हित की योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु प्रधानमंत्री समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने एवं सजीव प्रसारण देखने हेतु किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रज्जनलाल त्रिवेदी तथा संचालन पूर्व जिला मंत्री साहब सिंह ने किया। किसानों के हित में राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्रों का लोकार्पण किया तथा किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से भी अधिक खातों में लगभग 17500 करोड रुपए की धनराशि प्रेषित की। सल्फर लेपित यूरिया गोल्ड का भी शुभारंभ किया तथा डिजिटल कॉमर्स के तहत 1600 से भी अधिक एफपीओ की आनब्रांडिंग की गई। इसके अलावा लगभग 3600 करोड़ की लागत के 5 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण एवं 7 का शिलान्यास एवम 250 करोड़ की लागत से की। एकलव्य आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास भी किया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद प्रगतिशील किसानों शिव शंकर वर्मा सरहन, सर्वेश उमराव सैंठी, गोले चतुर्वेदी बानीताला, गया प्रसाद रामपुर, मुन्ना शिवहरे अमौली सहित एक दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख ने केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए केंद्र सरकार को किसानों एवम आम जनमानस का हितैषी बताया। मां अंबे ट्रेडर्स के संरक्षक बृजेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिमा तिवारी, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, देवांग तिवारी,, देवेंद्र अवस्थी, विनोद पांडेय, देवेंद्र तिवारी, शिवांग तिवारी, आनंद शिवहरे, मुकुल, शुभम वर्मा, चेतन शर्मा आदि सहित किसान उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here