रिपोर्टर प्रशांतपंचाल
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के वटवा रनिंग रूम में रनिंग स्टाफ के परिवारजनों के साथ सपरिवार रनिंग सेफ़्टी सेमीनार आयोजन किया गया।
मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोको पायलट रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उससे दोहरी भूमिका उसका परिवार निभाता हैं। लोको पायलट के सतर्कता पूर्वक एवं सजगता पूर्वक कार्य करने से ट्रेन में हजारों यात्री निश्चित होकर आराम करते हैं, चैन की नींद लेते हैं।अहमदाबाद मण्डल में ट्रेक दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर हैं एवं गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी हुई हैं जिससे रेलवे के साथ साथ लोको पायलट की जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं। लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के द्वारा गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रता बनाये रखने के साथ-साथ तनाव मुक्त होना बहुत जरूरी है। रनिंग स्टाफ के तनावयुक्त होने से एकाग्रता भंग होने से ट्रेन दुर्घटना एवं SPAD (सिग्नल पासिंग एट डेन्जर) होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती हैं। इसकी रोकथाम में रनिंग फैमिली का अहम योगदान रहता है।
इस सेफ्टी सपरिवार संगोष्ठी के माध्यम से रनिंग स्टाफ के घर में सुखद, खुशनुमा, तनावमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा SPAD को रोकने के उपाय व ड्यूटी के समय कार्य करने के प्रति रूचि पूर्वक कार्य करने की सलाह दी गयी।
सुरक्षा संगोष्ठी के उपरांत रनिंग कर्मचारी के परिवारजनों, कर्मचारीगण एवं अधिकारीगणों द्वारा वटवा रनिंग रूम परिसर में वृक्षारोपण किया गया|