यात्रियों व चालको का स्वास्थ्य परीक्षण करा, किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

0
82

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। सड़क सुरक्षा पखवाडा” दिनांक कार्यक्रम के अन्तर्गत छठवें दिन शनिवार को संभागीय परिवहन द्वारा शहीद मेजर सलमान अन्तर्राज्यीय बस स्टेशन झकरकटी कानपुर में एक स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कुलपती हास्पिटल काकादेव के डाक्टरों की टीम तथा कनिका हस्पिटल हर्ष नगर के सहयोग से कैम्प का आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सको द्वारा यात्रियों एवं बस चालक / बस परिचालकों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, ई०सी०जी० सी०बी०सी० व ब्लड ग्रुप की जांच करायी तथा चिकित्सक ने दवाईयां लिखकर परामर्श दिया। साथ ही साथ कनिका हास्पिटल के शिविर संयोजक रमेश सिंघवानी एवं डॉ० शरद बाजपेयी के सानिध्य में नेत्र विशेषज्ञ डा0 ओजस्व गुप्ता ने नेत्र परीक्षण किया।कार्यक्रम में 165 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराया जिनको परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए उनको एक प्रमाण पत्र भी दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में 22 लोग ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर के मरीज निकले। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक विजय कुमार आर्य, मानवेन्द्र सिंह यात्रीकर अधिकारी , डीके सिंह यात्रीकर अधिकारी, देवेन्द्र सिंह, संतोष कुमार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here