ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। हमने इस वर्ष अपने जन्मदिवस 31 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है । इस दिन 51 छायदार , फलदार पौधे लगाने का संकल्प लिया है । 01 जुलाई से शुरू किये गये ” सेल्फी विद झोला ” अभियान के तहत 31 जुलाई 2023 तक एक लाख से अधिक लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करके कपड़े या जूट से बने झोले का इस्तेमाल करने के लिये संकल्प दिलाया जायेगा । यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी। अपने जन्मदिवस के अवसर पर 31 जुलाई से रक्षाबंधन पर्व तक एक नई मुहिम ” वृक्ष रक्षा ” की शुरुआत करेंगे । इसके तहत बच्चों , महिलाओं और जनसामान्य द्वारा पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र (राखी ) बांध कर उनकी देखरेख् करने का संकल्प लिया जायेगा । इसका उद्देश्य लोगों में पेड़ पौधों के प्रति समर्पित होकर उनसे आत्मीय संबंध जोड़ना है । आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर आप भी अपने घर आंगन की वाटिका , पार्क या अन्य किसी जगह एक पौधा लगाएं और उसकी देखरेख करके उसे विशाल रूप प्रदान करें …..आपके इस प्रयास से जन्मदिवस पर मुझे अनमोल उपहार प्राप्त होगा एवम मुझको अत्यंत प्रसन्नता होगी । ( *पौधा लगाते हुए वीडियो क्लिप या फोटो मुझे अवश्य भेजिएगा अपने बधाई संदेश के साथ* ) मुझे आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग अपेक्षित है । आपका शुभचिंतक :- *अनूप मिश्रा अपूर्व ( पर्यावरण प्रहरी*) ( सीनियर सब इंस्पेक्टर ) उत्तर प्रदेश पुलिस 📱 7355907832, 9918317707