ब्यूरो रिपोर्ट
अहमदाबाद नरोड़ा।यूके कार नरोड़ा ग्रुप द्वारा नरोड़ा GEB के पास बने खड्डा मिट्टी डालकर बंद करने का सराहनीय कार्य किया गया जब इस विषय में यूके कार ग्रुप मालिक अमित पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया की आते जाते दोपहिया चार पहिया बड़े ट्रक को निकलने में दिक्कत होती थीं जिस पर हमारी टीम द्वारा छोटे बड़े खड्डा बंद करने का काम पूरा किया गया और आगे भी इन खड्डो का भरने का काम जारी रहेगा