यात्री सुविधा समिति (PAC) ने पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों का किया निरीक्षण

0
70

विकास सिंह
गुजरात अहमदाबाद।
यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्‍यों ने अहमदाबाद मंडल केभुज,गांधीधाम,पाटन,वडनगर,महेसाणा,गांधीनगर,साबरमती एवं अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों का दौरा कर निरीक्षण किया


यात्री सुविधा की दृष्टि से विभिन्न प्रमुख मानकों के संबंध में स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की गई
यात्री सुविधा समिति (passenger amenities committee) ने 11 जुलाई से 13 जुलाई,2023 तक पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के 8 स्टेशनों का दौरा किया और यात्री सुविधा की दृष्टि से विभिन्न प्रमुख मानकों के संबंध में व्यापक निरीक्षण किया। समिति की अध्यक्षता यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष श्री पी. के. कृष्णदास द्वारा की गई और उनके साथ समिति के सदस्‍य श्रीमती विभा अवस्थी, श्री कैलाश लक्ष्मण वर्मा, डॉ. राजेन्द्र अशोक फडके, श्री गिरीशभाई आर. राजगोर, श्री छोटूभाई एकनाथ पाटील और श्री सुनील राम के साथ-साथ अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी थे।
मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार यात्री सुविधा समिति ने पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के आठ स्टेशनों अर्थात् भुज, गांधीधाम, पाटन, वडनगर, महेसाणा, गांधीनगर, साबरमती एवं अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों का दौरा कर निरीक्षण किया। समिति ने व्यवस्थाओं के लिए स्टेशनों का सूक्ष्‍म जायजा लिया और यात्रियों से उनके फीडबैक के लिए संवाद भी किया। समिति को यात्रियों से सकारात्मक फीडबैक मिला तथा स्टेशनों पर सफाई और समग्र व्यवस्था के बारे में भी सराहना मिली। उन्होंने स्टेशनों पर खानपान स्टालों का दौरा किया और “नो बिल नो पेमेंट” अवधारणा की सराहना की।
अहमदाबाद स्टेशन पर यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष श्री पी. के. कृष्णदास एवं समिति के सदस्यों ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कदमों के बारे में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान बताया की अहमदाबाद मण्डल पर चार रेलवे स्टेशन जिसमें अहमदाबाद, गांधीधाम, भुज एवं साबरमती का एयरपोर्ट के अनुरूप मेजर अपग्रेडेशन होने जा रहा है। इसके अतिक्त अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 16 रेलवे स्टेशनों जिसमें मणिनगर, असारवा, चांदलोडिया, वटवा, महेसाणा, पालनपुर, उंझा, पाटन, सिद्धपुर, भीलड़ी, विरमगाम, ध्रांगध्रा, भचाउ, सामाख्याली, कलोल तथा हिम्मतनगर का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। माननीय अध्यक्ष समिति एवं सदस्यों को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मुख्य परियोजना प्रबंधक आरएलडीए द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास तथा मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण) द्वारा साबरमती रेलवे स्टेशन पुनर्विकास पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इन स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान समिति ने कुछ अनियमितताओं के बारे बताया और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश भी दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here